Crime Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

BHU में दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी का मामला: आरोपी को जमानत मिलने पर भड़के छात्र, घेरा कुलपति आवास

Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। महज बीते 20 दिनों में छात्राओं के साथ छेड़खानी का चौथा मामला प्रकाश में आया। ताजा मामला 25 जनवरी की शाम का है जब बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने एक युवक ने दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। शुक्रवार की देर रात छात्रों को सूचना मिली की परिसर में दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी करने वाले को जमानत पर छोड़ दिया गया है। आरोपी को जमानत मिलने की खबर पर दिव्यांग छात्र भड़क उठे। आक्रोशित दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार रात कुलपति आवास का घेराव किया। छात्र आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग कर रहे थे।

शुक्रवार की देर रात छात्र एकजुट होकर चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पर पहुंचे। छात्र मांग कर रहे थे कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया जाए। प्रॉक्टोरियल टीम ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। जब बात नहीं बनी तो छात्र कुलपति आवास के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों की मांग है कि छात्रा से छेड़खानी करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। छात्रों का कहना है कि छेड़खानी करने वाला एक प्रोफेसर का बेटा है। वहीं, उसे बिना पीड़िता के बयान लिए ही छोड़ दिया गया।

You cannot copy content of this page