बीएचयू में छात्रों के आपसी जंग का मामला : थाने में पड़ी तहरीर, इन आरोपियों पर नामजद FIR
Varanasi : बीएचयू लाल बहादुर छात्रावास में रहने वाले छात्रों के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में सोमवार की देर शाम छात्रों ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए पत्र दिया। बीएचयू सुरक्षा अधिकारी की तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। शाम को बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मारपीट वाले जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज लिया।
लंका इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सौरभ मिश्रा, प्रमोद कुशवाहा, सदानंद गिरी, रोहित यादव, चैतन्य कौशिक और मयंक जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
लाल बहादुर छात्रावास में रहने वाले अंतरवासी छात्र रविवार रात भारत-पाकिस्तान मैच समाप्त होने के बाद आपस में बात करते हुए जा रहे थे। आरोप के मुताबिक, तभी शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतरवासी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने कमरे में जबरी ले जाने लगे। कुछ ही पल में बिरला अ और अन्य युवक राड, डंडा, सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिए। हमले में छात्र हर्षित रावत व बिट्टू बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।