चार साल के मासूम को चॉकलेट का लालच देकर दुष्कर्म करने का मामला : आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार की शाम चार साल के मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर कमरे में जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में करधना (भटपुरवा) गांव निवासी आरोपी युवक को रविवार मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम एक चार साल की मासूम बच्ची को पास के युवक ने चॉकलेट का लालच देकर कमरे में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने पर मां कमरे पहुंची तो युवक भाग निकला। शनिवार को मिर्जामुराद थाने पहुंच बच्ची की मां ने युवक के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 AB भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक के तलाश में जुट गई।मुखबिर की सूचना पर करधना बाजार से आरोपी युवक जुलकर नैन (बोम्मल) निवासी करधना (भटपुरवा) को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत, एसआई हरिकेश यादव, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, विकास यादव, कमलेश यादव समेत अन्य लोग रहे।