कोर्ट के आदेश पर मुकदमा : महिला ने अदालत से लगाई थी न्याय दिलाने की गुहार
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम की अदालत में दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 20 अप्रैल की शाम मेरे घर से आने जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध करने का विरोध करने पर पड़ोस के दीपक गिरी, सुशीला गिरी, बच्चा गिरी और अज्ञात लोगों ने मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट कर छेड़छाड़ करते हुए लुटपाट किया।
जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश बड़ागांव पुलिस को दिया। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जांच कर रही है।