अपर पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप पर लिखा गया मुकदमा : निर्माणाधीन मकान से चोर उठा ले गए समरसेबल पंप और मोबाइल
Varanasi : इन दिनों शिवपुर में चोरों का आतंक हद से ज्यादा बढ़ गया है कहीं आभूषणों की चोरी, कहीं बाइक की चोरी तो कहीं मोबाइल और समरसेबल पंप की चोरी की घटना लगातार हो रही है। ताजा मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के जमुना नगर कॉलोनी का है।
यहां मकान बनवा रहे एनटीपीसी से रिटायर्ड विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को चोरों ने उनके निर्माणाधीन मकान से समरसेबल पंप चुरा लिया जिसकी शिकायत उन्होंने शिवपुर थाने में किया, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। विगत 10 दिनों पूर्व वहां कार्य करने वाले एक मजदूर का दो मोबाइल चोर उठा ले गए।
विनय कुमार सिंह ने बताया कि शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर अपर पुलिस आयुक्त के यहां उन्होंने शिकायत किया। अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। विनय कुमार सिंह ने बताया कि जमुना नगर कॉलोनी में अनगिनत बार चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी घटना पर मौके पर नहीं पहुंची।
