Varanasi Gyanvapi Case : विश्व वैदिक सनातन संघ ने DM को भेजा लेटर, अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह बिसेन ने कहा- कमीशन की वीडियोग्राफी और फोटो कोर्ट तक ही सिमित रहे
Varanasi : ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के कोर्ट कमिश्नर सर्वे (Court commissioner’s survey) की कार्रवाई (action)14,15 और 16 मई (14, 15 and 16 May) को की गयी। इस दौरान पूरे परिसर की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी (videography and photography) कराई गयी है, जिसे कोर्ट (court) में जमा किया गया है। ऐसे में विश्व वैदिक सनातन संघ (Vishwa Vedic Sanatan Sangh) के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह बिसेन (President Jitendra Singh Bisen) ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (District Magistrate Kaushal Raj Sharma) को एक पत्र लिखकर इसपर चिंता जताई है और कहा है कि…
और पढ़ें।