Guest writer : धर्मग्रंथों के हिसाबन रविवार को वट सावित्री पूजन, पढें प्रमाणित जानकारी
Varanasi : काशी खंडोक्त कंचन वट सावित्री का संयुक्त मंदिर दशाश्वमेध क्षेत्र के मीरघाट में धर्मकूप मुहल्ले में स्थापित है। यहां पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। धर्मग्रंथों और हृषिकेश पञ्चाङ्ग के अनुसार वट सावित्री पूजन ज्येष्ठ माह अमावस्या को मनाई जाती है। इस बार वट सावित्री व्रत और पूजन पर संशय का वातावरण बना है, लेकिन धर्मग्रंथों के निर्णयानुसार यह पूजन इस बार दिनांक २९ मई (रविवार) को ही मनाए जाने का निर्णय निर्देश दिया गया है। इसलिए २९ मई को ही व्रत परायण पूजन करें।…
और पढ़ें।