बटुकों ने अनोखे अंदाज में किया हिंदू नव वर्ष का स्वागत : सनातन पंचांग का विमोचन हुआ, देखें तस्वीरें
Varanasi : धर्म और आस्था की नगरी काशी में भारतीय नवसंवत्सर वर्ष 2080 का स्वागत अनोखे अंदाज में किया गया। शंकराचार्य घाट पर नव संवत्सर पर मंगलम कार्यक्रम में बटुकों ने सूर्य नमस्कार से नवसंवत्सर वर्ष का स्वागत किया। नवरात्र के प्रथम दिन केदार घाट स्थित विद्या मठ की ओर से विविध आयोजन किए गए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सनातन पंचांग का विमोचन किया। वहीं झंडोत्तोलन के साथ बटुकों ने पथ संचलन किया। इसके पूर्व गंगा स्नान और उदित होने वाले वर्ष के पहले सूर्य को नमस्कार किया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद…
और पढ़ें।