पल्सर बाइक सवार युवकों ने ड्राइवर को पीटा : बस में सवार नर्सों ने जताया विरोध, दुर्व्यवहार का आरोप, SO ने कहा- तहरीर का इंतजार
Varanasi : हॉस्पिटल से नर्सों को लेकर बस उनके आवास पर छोड़ने निकली थी। नाथुपुर रेलवे क्रासिंग के पास बस की टक्कर पल्सर बाइक से हो गई। बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर बस के ड्राइवर को पीट दिया। आरोप है कि बस में सवार नर्सों के विरोध करने पर उनसे भी दुर्व्यवहार किया गया। दरअसल, मंगलवार की शाम एक हॉस्पिटल से वहां कार्यरत नर्सों को लेकर उनके आवास पर छोड़ने के लिए बस निकली। बस ज्यों ही BLW परिसर के नाथुपुर के पास पहुंची उसी समय बस पास लेने…
और पढ़ें।