काशी में दिखा अद्भुत नजारा : चांद के नीचे दिखा चमकीला सितारा, लोगों ने फटाफट कैमरों में कैद किया, जानिए क्या है वजह
Varanasi : धर्म नगरी काशी में शुक्रवार की शाम को जब रमजान की शाम का चांद का दिदार करने आसमान की तरफ जब लोगों ने देखा तो देखते रह गए। चांद के ठीक नीचे चमकीला तारा देखा गया। चांद के बिल्कुल करीब तारे जैसी रोशनी ने इसे और भी खूबसूरत बना दिया। असल में जो चमकीली रोशनी दिखाई दे रही है वो वीनस यानी शुक्र ग्रह है। लोग इसे अपने मोबाइल में कैद करते देखे गए। यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पृथ्वी के पड़ोसी कहे…
और पढ़ें।