सर्दियों में लें स्वाद और सेहत से भरपूर नाचनी रोटी का जायका
सर्दियों के दिन आते ही लोगों के खानपान में कई नई चीजें शामिल हो जाती हैं, जिन्हें खाने का मजा इसी मौसम में आता हैं। ऐसी ही एक रोटी हैं नाचनी रोटी जिसकी रेसिपी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत से भी भरपूर होती हैं। नाचनी रोटी बनाने के लिए रागी के आटे के अलावा गेहूं और चावल के आटे का भी इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी। सामग्री रागी का आटा – 1/2 कपगेहूं का आटा – 2…
और पढ़ें।