पीएसी पूर्वी जोन की अंतरवाहिनी हॉकी प्रतियोगिता 2022 : खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई, विजेता के साथ उपविजेता टीम को भी मिला इनाम
Varanasi : एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड BHU में पीएसी पूर्वी जोन अंतरवाहिनी हॉकी प्रतियोगिता 2022 का समापन करने की घोषणा मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आईपी एस सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर) द्वारा किया गया। अमर बहादुर, सहायक सेनानायक) (अविचल पाण्डेय), शिविरपाल निसार अहमद, दलनायक कैलाश नाथ सिंह, सूबेदार, मेजर और वाहिनी के सभी अधिकारी, विभिन्न वाहिनी से आए हॉकी टीम के खिलाड़ी, टीम मैनेजर इस दौरान मौजूद थे। सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर…
और पढ़ें।