बोट रेस in Kashi : विजेता को मिला एक लाख का इनाम, जाने कौन बना विजेता
Varanasi : गंगा की लहरों पर चार दिवसीय काशी बोट रेस स्पर्धा का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में शामिल हुईं 12 टीमों में काशी कीपर्स पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता में गंगा लहिरी की टीम को दूसरा स्थान और जल योद्धा को तीसरा स्थान मिला। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने ट्रॉफी और चेक देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये और दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाली टीम को 50…
और पढ़ें।