30 मार्च तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें : 23 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, यात्रा का है प्लान तो पढ़ लें यह खबर
Varanasi : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औड़िहार खंड के दोहरीकरण और इंदारा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को 30 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 01748/01747 बनारस-भटनी-बनारस अनारक्षित विशेष ट्रेन और ट्रेन संख्या 15129-30 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 11 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी। दूसरी तरफ, 23 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त ■ 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष 13 से 30 मार्च ■ 05172 शाहगंज-बलिया…
और पढ़ें।