मवेशी जब्त किए गए : सरकारी काम में बाधा डालने वालों को विधिक कार्रवाई की चेतावनी, पुलिस और नगर निगम की टीम ने कई शिकायतों को निस्तारित किया
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की टीम ने रोड कब्जा करने वाले और अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ अभियान चला रखी है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ अभियान चलाया। रानीपुर स्थित रानी पोखरे के सुंदरीकरण में स्थानीयों द्वारा अवरोध की सूचना पर टीम ने अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच कर विरोधियों को सख्त चेतावनी देते हुए ठेकेदार को कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित किया।
शिवपुरवा क्षेत्र के स्थानीय पार्षद द्वारा राधा मार्केट स्थित सड़क निर्माण कार्य में अवरोध की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने अलॉउसमेंट करते हुए सभी स्थानीयों से गुजारिश की कि सरकारी काम में अवरोध न करें। रोड कब्जा कर अतिक्रमण न करें अन्यथा की स्थिति में अतिक्रमित समान जब्त कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित करते हुए साजन तिराहे से एक मॉल तक कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर टीम ने अतिक्रमित सामान हटवा कर जुर्माना भी वसूला। हुकुलगंज स्थित वरुणा नगरम कॉलोनी से मिले अवैध निर्माण की शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंची टीम ने निर्माण कार्य रुकवा कर जांच के लिए भवन स्वामी को जमीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम कार्यालय बुलाया।
अर्दली बाजार स्थित महाबीर मंदिर समीप विंध्यवासिनी कॉलोनी से मिले शिकायत पर मौके पर पहुंच कर दल ने रोड कब्जा कर लगाए गए गुमटी को हटवा कर मार्ग खाली करवाते हुए शिकायत निस्तारित किया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह की उपस्थिति में टीम ने फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिलकर दल ने सिगरा, चंदूआ सट्टी, छित्तूपुर और लहरतारा क्षेत्र में अवैध पशु पालन-डेयरी के खिलाफ अभियान के दौरानसात गाए जब्त कर कांजी हाउस भिजवाया।
सिगरा से रथयात्रा, गुरु धाम होते हुए गोदौलिया तक सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर रोड और रोड के दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अतुल सिंह और उनकी टीम के साथ मिल कर दल ने गोदौलिया से जंगमबाड़ी, शिवाला, मदनपुरा, सोनारपुरा क्षेत्रों में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सड़क और पटरी खाली करवाने के साथ ही बेतरतीब खड़ी की गई गाडियों का चालान किया।
लंका क्षेत्र से मिले शिकायत रोड कब्जा कर अतिक्रमण करने के संबंध में मौके पर पहुंची टीम ने रोड और रोड के दोनों पटेरियों को अतिक्रमण मुक्त कर लगभग एक गाड़ी अतिक्रमण समान जब्त करने के साथ ही दुकानदारों से जुर्माना वसूला। प्रवर्तन दल ने सोमवार को अभियान के दौरान 13750 रुपये जुर्माना वसूला।
