आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने में पकड़े गए : पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, इन धाराओं के तहत कार्रवाई
Varanasi : चौक पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पांच अभियुक्ततों को बुधवार को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब एक हजार पोस्टर, पोस्टर लगाने का सामान और ठेला बरामद किया है।
SHO शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सुबह गश्त के दौरान आरक्षी सूरज पाल और आलोक विक्रम ने बेनिया बाग कूड़ा खाना के पास कुछ व्यक्तियों को आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाते हुए देखा। सूचना चौक थाने को दी। सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध मौके पर पहुंचे।
देखा कि आपत्तिजनक पोस्टर पर संतोष सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ) आदि का फोटो छपा हुआ है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक पोस्टर और सामान के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 153A, 504 और 505 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू उर्फ विकास शाह निवासी बेनिया बाग, संतोष कुमार सिंह निवासी नेवादा, अमन सरोज पुत्र सुमन सरोज निवासी चेतगंज, संतोष उर्फ सुक्खू और मोहन पासी निवासी तेलियाना शामिल हैं।