पहली वर्षगांठ मनाया : लोगों ने दीं शुभकामनाएं
Varanasi : बनारस बनाना बनारसी साड़ी व सूट का वाराणसी में एक्सक्लूसिव शोरूम है। बनारस बनाना ने अपना प्रथम वर्षगांठ मनाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राधिका अग्रवाल (धर्मपत्नी मंडलायुक्त वाराणसी) ने केक काटकर अपनी शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि पं. श्रीकांत मिश्रा मुख्य अर्चक श्री काशीविश्वनाथ मंदिर थे।

इस अवसर पर बनारस बनाना के निदेशक द्वय प्रीति त्रिपाठी व डॉ. के एन पांडेय द्वारा अतिथियों और लोगों का स्वागत किया गया।