घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग : स्नेचर पास पहुंचे, किसी शख्स को पूछा और चेन लेकर गायब, शिकायत पर पुलिस ने ये किया
Varanasi News : घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला से से चेन स्नेचिंग हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा लिखा है।

पीलखाना में रहने वाली बुजुर्ग सुशीला देवी घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। दो युवक पहुंचे। महिला से बोले महाराज कहां है?

इस बीच उनके गले से चेन खींचकर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में महिला के पोते सोमेश्वर पांडेय उर्फ सुब्बू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रविवार देर रात भेलूपुर पुलिस द्वारा मुकदमा कायम किया गया। चेन की कीमत 80 हजार रुपये है।
