एक दूजे पर चलीं कुर्सियां : वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल, पालिका बोर्ड की बैठक में भिड़े सभासद
Varanasi : रामनगर पालिका बोर्ड में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। हालात यहां तक पहुंच गये कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए कुर्सियां भी चलने लगीं। इस दौरान महिला पार्षद किसी प्रकार सुरक्षित बाहर निकाली गयीं। वहीं, पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा भी इस पूरे वाकये से आवाक दिखीं। खुद को बचाते हुए बाहर निकल आयीं। प्रकरण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, वर्ष 2022-2023 के बजट की बैठक को लेकर बैठक रामनगर पालिका में हो रहा था। इसी दौरान बीजेपी के दो सभासद आपस में बजट पास कराने की मांग को लेकर भिड़ गए, जिसके बाद दोनों ओर से कुर्सियां चलने लगीं, साथ ही धक्का-मुक्की भी शुरू हो गयी।

इस पूरे वाकये के दौरान महिला सभासद अपने आप को बचाते हुए किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गयीं।नगरपालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा भी बचते हुए नजर आयीं। हालांकि, बाद में बाकी के सभासदों के हस्तक्षेप से किसी प्रकार मामला शांत हो सका।