Breaking Exclusive Varanasi ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

चैत्र नवरात्र प्रथम दिन : माता शैलपुत्री के मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, श्रद्धालु कर रहे दर्शन पूजन

Varanasi : आज से चैत्र नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है। नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री के दर्शन-पूजन करने की मान्यता है। जनपद के अलाईपुर स्थित माता शैलपुत्री के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता अलसुबह से ही लगा रहा। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। साथ ही भक्ति-भाव से लोगों ने माता के जयकारे लगाए। इससे मंदिर में भक्तों की आवाज गूंज उठी।

बता दें कि नगरी काशी में देवी मां के दर्शन करने के लिए देर रात से देवालय में भीड़ लगी रही। मंगला आरती के पहले से ही भक्त माता के एक दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए थे। मंगला आरती के बाद जैसे ही दर्शन के लिए कपाट खुले मंदिर परिसर माता के जयकारे से गूँज उठा। माना जाता है कि यहां पर आने मात्र से ही भक्तों की हर मुराद पूरी हो जाती है। नवरात्र में मां के दर्शन से वैवाहिक कष्ट दूर हो जाते हैं।

मान्यता है कि मां पार्वती ने हिमवान की पुत्री के रूप में जन्म लिया और शैलपुत्री कहलाईं। एक बार की बात है जब माता किसी बात पर भगवान शिव से नाराज हो गई और कैलाश से काशी आ गईं। इसके बाद जब भोलेनाथ उन्हें मनाने आए तो उन्होंने महादेव से आग्रह करते हुए कहा कि यह स्थान उन्हें बेहद प्रिय लगा लग रहा है और वह वहां से जाना नहीं चाहती जिसके बाद से माता यहीं विराजमान हैं। माता के दर्शन को आया हर भक्त उनके दिव्य रूप के रंग में रंग जाता है। यह मंदिर इतना पुराना है कि लोगों को भी इसके बारे में ठीक से नहीं पता इसकी स्थापना कब और किसने की थी। दर्शन के लिए आए भक्तों ने बताया कि यहां मांगी गई हर एक मुराद पूरी हो जाती है।

You cannot copy content of this page