बिजली कटौती को लेकर भदैनी उपकेंद्र के सामने चक्काजाम : बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग, बांस बल्ली लगाकर असि-गदौलिया मार्ग को रोका
Varanasi : कर्मचारियों की हड़ताल से वाराणसी जिले में बिजली का संकट और गहरा गया है। तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां बिजली आपूर्ति ठप है, इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पेयजल का संकट है। कई गांव-मोहल्लों में 36-40 घंटे से बिजली गुल होने के कारण अभी लोग नहाने-खाने तक के पानी के लिए परेशान रहे। उफनाए लोगों ने सड़कों पर उतर कर आक्रोश जताया।

बिजली कटौती से परेशान जनता ने रविवार सुबह भदैनी विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत आपूर्ति बंद होने के विरोध में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि विगत 24 घंटे से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र में पीने के पानी का भीषण अकाल पड़ गया है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्यवाही न हुई तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। रविवार सुबह नागरिकों ने बांस बल्ली लगाकर आसि-गोदौलिया मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया।नागरिकों का कहना है कि धरना जब तक बिजली नहीं आएगी वह चक्का जाम समाप्त नहीं करेंगे। चक्का जाम में राजेश सोनकर, योगेंद्र यादव बॉबी, गोविंद चतुर्वेदी जयप्रकाश मिश्र अभिषेक उपाध्याय दिलीप कुमार सहित सैकड़ों क्षेत्र के नागरिक शामिल थे।


उधर, आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी स्थित भदऊ बीर बाबा मंदिर के सामने कैंट से मुगलसराय जाने वाले मार्ग को बिजली पानी की समस्या को लेकर जनता ने चक्का जाम कर दिया। दूसरे तरफ, 2 दिन से बिजली न होने की वजह से जीवनदीप स्कूल के पास भी क्षेत्रीय नागरिकों ने चक्का जाम किया।

