अलग-अलग मामलों में पांच लोगों का चालान : NBW जारी होने के बाद फरार चल रहे अभियुक्त, HS और तीन अन्य को पुलिस ने पकड़ा
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत DCP काशी जोन के निर्देशन में SHO चौक शिवाकांत मिश्र की टीम ने सोमवार को न्यायालय के आदेश के क्रम में NBW जारी होने के बाद फरार चल रहे वांछित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को भी पकड़ा है। तीन अन्य व्यक्तियों का शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान किया गया।

NBW में वांछित ओमनाथ शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी CK12/38 ब्रह्मनाल और धारा 151 में शमशुदजमा सिद्दीकी पुत्र शहाबुद्दीन सिद्दीकी निवासी CK68/36 दालमंडी, विशाल रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी L3/16 शिवपुर, इंद्रपुर, मैनुद्दीन पुत्र नाटे उर्फ मोहम्मद मुख्तार निवासी 13 स्वीपर कॉलोनी शिवपुर और हिस्ट्रीशीटर 81A हरिनारायण उर्फ झिंकू सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी CK 66/16B बेनियाबाग का चालान किया है।