50 से अधिक का चालान, 30 गाड़ियां सीज हुईं : ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम की टीम और परिवहन विभाग की साझा कार्रवाई, रोड कराया गया खाली
OmPrakash Choudhary
Varanasi : कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और नगर निगम की टीम ने रोड कब्जा करने वालों पर मंगलवार को कार्रवाई की। अंधरापुल के नीचे से अवैध तरीके से रहने वालों को हटवा कर एरिया खाली करवाया गया ताकि निर्माण कार्य जारी रहे।
ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन पुल के नीचे से तमाम वेंडरों को हटवा कर मार्ग को पूर्ण रूप से खाली कराया। यातायात पुलिस द्वारा ACP ट्रैफिक की अगुवाई में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों का चालान भी करवाया गया।
ADCP ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी के निर्देशन में ACP अमित कुमार पांडेय, RTO कौशलेंद्र कुमार यादव और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य की उपस्थिति में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए चौकाघाट स्थित वेंडिंग जोन को व्यवस्थित कर गाजीपुर बस स्टैंड के पास जितनी भी गाड़ियां-ट्रक अवैध रूप से खड़े पाए गए RTO कौशलेंद्र कुमार यादव द्वारा सभी का चालान करने के साथ ही अवैध रूप से खड़ी तीन बसों को पुलिस लाइन भेजा गया।

बेनीया बाग से गिरिजाघर चौराहा होते हुए लक्सा और वापस गिरिजाघर, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक ACP ट्रैफिक अमित कुमार पांडेय और उनकी टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए दल ने सड़क और पटरी से अतिक्रमण हटवा कर मार्ग अतिक्रमण मुक्त कराया। रास्ते में जितने भी वाहन अवैध रूप से सड़क पर खड़े पाए गए सभी का चालान किया गया।
एक मॉल के सामने गली में खड़े तमाम ऑटो रिक्शा का चालान करते हुए कुछ ऑटो रिक्शा पुलिस लाइन भेजा गया। दशाश्वमेध मार्ग पर जितने भी दुपहिया वाहन खड़े थे सभी का चालान करते हुए दुदुपहिया वाहन जब्त भी किया गया। अभियान के दौरान एक गाड़ी से अधिक अतिक्रमित सामान जब्त किया गया। 50 से अधिक गाडियों का चालान और 30 गाड़ियां सीज हुईं।







