तीन आरोपियों का चालान : पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया था रेप, शिकायत मिलने पर पुलिस ने पकड़ा
Varanasi : एक कॉलोनी में ईस्टन त्योहार के दिन 17 अप्रैल को किराये पर रहने वाली युवती के साथ तीन साथियों ने पार्टी के दौरान खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया था। युवती ने मामले की शिकायत शुक्रवार को चितईपुर SO मिर्जा रिजवान बेग से की।

शिकायत पर मुकदमा कायम कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रोशन हांसदा निवासी चिरपथर थाना चंदरमंडी जमुई बिहार, आलोक मुर्म जियाजोर हंसडीहा ठुमका झारखंड, रंजन गोडसोरा पंपडा सरायकेला खरसवा झारखंड हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।