चंपारण रेस्टोरेंट का मामला : अधिवक्ता के साथ मारपीट और लूट के मामले में मुकदमा
Varanasi : भेलुपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी स्थित चंपारण रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए श्रीनगर कालोनी पहड़िया के रहने वाले अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह पहुंचे। चिकन का आर्डर वेटर को दिया। अधिवक्ता का आरोप है कि आर्डर लाने में काफी देरी होने पर शिकायत किया। नाराज होटल मालिक अपने तीन कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा।
इस दौरान जेब में रखा 5155 रुपये छीन लिया। इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि स्टोरेंट संचालक के खिलाफ लूट, मारपीट और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रेस्टोरेंट के मैनेजर और एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।