03 इंस्पेक्टर और इतने SI के काम में तब्दीली : CP के PRO रहे आशीष संभालेंगे सिंधौरा थाना, SHO राकेश देखेंगे जंसा
Varanasi : पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने रविवार को तीन इंस्पेक्टर और पांच SI के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया।
आदेश के अनुसार, प्रभारी न्यायिक शाखा इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक पर्यटन थाना बनाये गये हैं। इसके अलावा प्रभारी इन्वेस्टमेंट सेल राकेश पाल प्रभारी निरीक्षक जंसा होंगे। प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा प्रेम नारायण विश्वकर्मा को प्रभारी न्यायिक प्रकरण शाखा व इंन्वेस्टमेंट सेल होंगे। इसी तरह, एसआई चंद्रदीप कुमार थानाध्यक्ष जंसा से G-20 सेल के प्रभारी होंगे। पुलिस आयुक्त के पीआरओ एसआई आशीष मिश्रा को थानाध्यक्ष सिंधौरा बनाया गया है। थानाध्यक्ष पर्यटन थाना एसआई अरविंद कुमार को एसएसआई कैंट बनाया गया है। इसके अलावा कैंट थाने के एसएसआई इंदुकांत मिश्रा को चौबेपुर थाने का एसएसआई बनाया गया। कछवांरोड चौकी प्रभारी मनोज कुमार कोरी को पुलिस आयुक्त के PRO होंगे।