IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में तब्दीली : संतोष कुमार सिंह एडिशनल सीपी वाराणसी कमिश्नरेट बनाए गए, अनिल कुमार सिंह अब DIG PAC, पढ़ें तबादले की लिस्ट में है किसका-किसका नाम
Lucknow : शासनादेश पर 11 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में तब्दीली की गई है। वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त रहे अनिल कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी (DIG PAC) लखनऊ अनुभाग के पद पर भेजे गए हैं।

अबतक पुलिस उपमहानिरीक्षक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर रहे IPS संतोष सिंह को अपर पुलिस आयुक्त (Additional CP) वाराणसी कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अन्य IPS अफसरों के भी तबादले हुए हैं।
देखें लिस्ट

