परिजनों में कोहराम : घर के बाहर खेलते समय लापता बालिका का नाले में उतराया मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Varanasi : जैतपुरा थाना के हिदायतनगर नक्खी घाट में चार वर्षीय बालिका का शव नाले में उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेने के साथ ही घटना की जांच में जुटी रही।
जानकारी के मुताबिक, नक्खी घाट निवासी मोहम्मद अफजल की चार वर्षीय पुत्री एलिना परवीन सोमवार की दोपहर दो बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। इस पर जैतपुरा थाने की पुलिस को सूचित किया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी। मंगलवार को लोगों ने बालिका का शव नाले में उतराया देखा। इसकी सूचना तत्काल परिजनों और पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को। बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। लोगों की मानें तो खेलते समय नाले में गिरने से बालिका की मौत हुई होगी। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।