नर्सिंग की छात्राओं का आरोप : बिन सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्ती कराया जा रहा है काम, हॉस्पिटल नहीं है सुरक्षा के इंतजाम

#Varanasi : सुंदरपुर (लंका) स्‍थि‍त संतुष्टि हॉस्पिटल में नर्सिंग छात्राओं ने हॉस्पिटल के मालिक पर जबरन काम करने का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि‍ लॉकडाउन में भी उन्‍हें हॉस्पिटल में काम कराया जा रहा है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं।

50 हजार रुपये दो फाइन

नर्सिंग छात्राओं का आरोप है कि जब हॉस्पिटल के प्रबंधक से इस बारे में बात की जाती है तो वह सीधा नाकार देते हैं। धमकी देते हैं कि काम पर नहीं आना है तो 50 हजार रुपये फाइन दो। घर पर बैठो, जिसके डर से सभी छात्राएं काम पर आती हैं।

और पुलिस तक पहुंचा मामला

छात्राओं ने बताया कि हमारे साथ के काम कराने वाली नर्सिंग की एक छात्रा में कोरोना के लक्षण देखने को मिला है, जब हॉस्पिटल के मालिक को इस बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया, जिसके बाद हम लोगों ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस ने बिमार छात्रा को बीएचयू इलाज के लिए भेज दिया है।

छात्रा की बात

द्वितीय वर्ष की छात्रा श्वेता राय ने प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए कहा है, इस हॉस्पिटल में न तो सेनिटाइज कराने की व्यव्स्था है और न ही हमारी सुरक्षा की कोई व्‍यवस्‍था। हमने कई बार प्रबंधकों से छुट्टी के लिए बात की लेकिन वह सीधे धमकी पर उतर आते हैं कि काम पर नहीं आओगी तो 50 हजार रुपये फाइन देना होगा।