मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से ठगी : पुलिसवाला बनकर सोने की चेन ले कर भागे ठग, थाने तक पहुंची शिकायत
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के मेहता नगर कालोनी निवासिनी बुजुर्ग महिला की सोने की चेन सोमवार को ठग उड़ा ले गए। बुजुर्ग महिला ने थाने में मुकदमा कायम कराया है।
बुजुर्ग निर्मला देवी ने बताया कि आज उनके नाती का जन्मदिन है। वह घर के पास शिवमंदिर में दर्शन करने जा रही थीं। दो लोगों ने उन्हें रास्ते मे रोक लिया।

कहा कि हम पुलिसकर्मी हैं। अभी कुछ दिन पहले सुधा नाम की महिला के साथ चेन स्नेचिंग हुई है। आप अपना चेन निकाल कर बैग में रख लीजिए।
चेन उतारने पर ठगों ने खुद चेन को कागज में बांध कर निर्मला देवी के बैग में रखा और चले गए। ठगों के जाने के बाद बैग खोलने पर कागज में चेन की जगह मिट्टी मिली। निर्मला देवी शिकायत लेकर थाने पहुंची।