Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

अब बैंक जा रही महिला से ठगी : ठगों ने बेहद गंभीर बात बोल कर बात में उलझाया, गहने और सामान लेकर गायब, पुलिस कर रही जांच

Varanasi : दर्शन करने जा रही महिला से ठगी के बाद ठगों ने बैंक जा रही महिला को अपना निशाना बनाया। बेहद गंभीर बात बोलकर गहने और सामान लेकर भाग गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। 24 घंटे के अंतराल पर वाराणसी कमिश्नरेट और देहात के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है।

भट्टी गांव की रहने वाले सूबेदार सिंह की पत्नी रीता देवी शनिवार को सुबह तकरीबन 11 बजे घर से पैदल निकली थीं। रीता देवी को बैंक जाना था। रास्ते में एक नर्सरी के पास दो ठग मिले। रीता देवी से बोले कि आज शाम को आपका पति मर जायेगा।

बकौल रीता देवी, यह सुनकर वह घबरा गईं। दोनों में से एक ठग ने कहा कि घबराओ मत। मैं अभी एक मंत्र पढूंगा जिससे यह घटना टल जाएगी। पूजा के लिए आपको अपने गहने देने होंगे।

कहा, जैसा मैं कहूं वैसा ही आप करें। बहकावे में आईं रीता देवी ने कान में पहने सोने के टप्स, हाथ की सोने अंगूठी, सोने की चेन उतारकर ठग को दे दिया। पर्स में रखे बैंक के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल भी ठग ने अपने हाथ में ले लिया।

सामान लेने के बाद ठग ने रीता देवी को विपरीत दिशा में जाने के बोला। वह कुछ दूर आगे बढ़ीं। पलटकर देखा तो दोनों ठग वहां पर नहीं थे। वह लोहता थाने पहुंची। पुलिस को बताया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

याद होगा, इससे पहले शनिवार को बुजुर्ग महिला गीता चंदानी ठगी का शिकार हो गईं। वाराणसी कमिश्नरेट के अर्दली बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के महावीर मंदिर और उसके पास नवदुर्गा मंदिर में मत्था टेकने पहुंची बुजुर्ग महिला से ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर ढाई लाख रुपये के कंगन और अंगूठी पार कर दिया। इलाकाई पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है।

You cannot copy content of this page