Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

ऑनलाइन ठगी हुई, जेब काटकर रुपए भी ले गया ठग : पहली घटना में कॉल कर रुपए उड़ाए, दूसरी घटना में भीड़ का फायदा उठाया

Varanasi News : लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र नाथ पांडेय के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनके बेटे का खुद को परिचित बताया।

इसके बाद जितेंद्र को अपनी बातों में उलझा कर 4 बार में 48000 रुपए का ट्रांजैक्शन करा दिया। खाते से पैसा कटने का मोबाइल पर मैसेज खाने के बाद उन्होंने साइबर सेल को ऑनलाइन सूचना दी। लंका थाने में तहरीर देकर जालसाज के खिलाफ मुकदमा कराया।

उधर, संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंचे रमेश कुमार नामक युवक की पैंट की जेब काटकर उचक्के ने भीड़ का फायदा उठाते हुए 20000 रुपये उड़ा दिया। मंदिर से दर्शन-पूजन कर बाहर निकलने पर जेब कटने की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने संकटमोचन पुलिस चौकी पर पहुंचकर मामले की सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मंदिर और बाहर लगे गेट पर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है। फुटेज में जेब काटने के बाद उचक्का पिछले गेट से बाहर जाते दिखाई पड़ा। पुलिस को मौखिक सूचना देने के बाद रमेश वापस लौट गए। मामले की छानबीन में जुटी पुलिसकर्मियों ने बताया कि रमेश सिगरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

You cannot copy content of this page