Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बुजुर्ग महिला से ठगी : सोने और चांदी के गहने ले गया ठग

Varanasi : जंसा थाना क्षेत्र के गोराई बाजार में बाइक से आये ठग ने वृद्ध दंपति को पेंशन दिलवाने के नाम पर गुमराह कर एक लाख रुपये के सोने चांदी के गाने पार कर दिया।

सोनकल्ली देवी (70) पत्नी मोती गुप्ता के साथ हुई ठगी की जानकारी पर पुलिस बाजार में लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर ठग का पहचान करने में जुटी है।

वृद्धा महिला के अनुसार, उचक्के के हाथ सोने का मंगलसूत्र, टप्स और पायल मिलाकर करीब एक लाख के जेवर लगे हैं।

You cannot copy content of this page