राष्ट्रीयध्वज से हांक रहा था मुर्गी : वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने प्रकरण का संज्ञान लिया, FIR
Varanasi News : राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। इसके इतर, वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक मुर्गीपालक का तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर मुगियों को उससे हंका रहा था।
वीडियो के वायरल होने पर मुकीमगंज मोहल्ले के रहने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने स्वतः प्रकरण संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

मुकीमगंज इलाके के निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव की मुर्गियां उनके गले की फांस बन गयी हैं। तीन दिन पहले इन्हीं मुर्गियों को हांकने में राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल करने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

राष्ट्र ध्वज के अपमान से जुड़े इस वीडियो के वायरल होने पर हड़कंप मच गया। आदमपुर पुलिस ने इस वीडियों का संज्ञान ले लिया।

आदमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट किया गया था। इस वीडियो की जांच की गयी तो वीडियो थाना क्षेत्र के मुकीमगंज मोहल्ला निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव का निकला।

उनसे पूछताछ के बाद जांच में इसकी पुष्टि हुई है। बुजुर्ग सुरेंद्र श्रीवास्तव घर में ही 4 से 5 मुर्गी रखते हुए पालन करता है। इस मामले में आदमपुर थाने के एसआई दया शंकर यादव की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है।