CMO दफ्तर में गोष्ठी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कुष्ठ रोगियों में किया फल वितरण
Varanasi : महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में मनाया गया।
महात्मा गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ ने लंका व राजघाट क्षेत्र स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंच कर कुष्ठ रोगियों को पर्सनल केयर किट प्रदान करने के साथ हीें उन्हें फल वितरित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने इस मौके पर महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए विशेष रुप से कमजोरों के कल्याण सम्बंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के सम्बंध में उनके विचारों को आत्मसात करने व रोगियों की सेवा को जीवन मूल्य बनाकर कार्य करने का आह्वाहन किया।