Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश 

वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस का किया निरीक्षण

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वो सीधे करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। सीएम योगी जहां अधिकारियों के संग विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से संबंधित तैयारियों की जानकारी भी लेंगे। साथ ही देर रात्रि संभावित स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

वहीं करखियांव से सीधे सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वो विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सीएम साढ़े सात बजे नदेसर स्थित होटल में आयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक के दौरान प्रस्तावित रात्रि भोज में शामिल होंगे। रात नौ बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

You cannot copy content of this page