मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह : हमेशा के लिए एक दूजे के हुए 100 जोड़े, नगर निगम के तरफ से आयोजन कराया गया
Varanasi : मकबूल आलम रोड स्थित डीआईजी कालोनी के पास प्रशांतिपुरी पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को 100 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। यह आयोजन नगर निगम की ओर से कराया गया। इस दौरान दोनों धर्मों के जोड़ों को उनके-उनके रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया।

नगर निगम के अधिकारियों व पार्षदों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन के दौरान 37 मुस्लिम व 63 हिन्दू धर्म के जोड़ों का विवाह कराया गया। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के 180 जोड़े के लक्ष्य के सापेक्ष 200 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है। इनमें सिर्फ आदमपुर जोन की ओर से 100 जोड़ो की शादी कराई गई। कार्यक्रम में कई पूर्व सभासद, जोनल अधिकारी व कर अधीक्षक आदि रहे।