Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

नैपूरा कला के ग्राम पंचायत सचिवालय में लगा चौपाल : 15 साल से नाले की समस्या से परेशान हैं ग्रामीण, अब तक नहीं हुई कोई सुनवाई

Varanasi : लंका थाना अंतर्गत नैपूरा कला के ग्राम पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाया गया। इस चौपाल में गांव और आस पास के लोग अपनी परेशानियों को बता कर उसका जल्द से जल्द निस्तारण की गुहार लगाई। गांव वालों ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों से 15 सालों से नाले की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द छुटकारा पाने की गुहार लगाई।

बता दें कि लम्बे समय से नाले से निकलने वाले दुर्गन्ध और गंदी पानी के बहने से सभी ग्रामीण काफी सालों से परेशान हैं। वहीं आज जब सभी ने अपनी परेशानी को बताया तो अधिकारियों ने आश्वासन देकर जल्द निस्तारण की बात कह कर वहां से चले गए। वहीं अधिकारियों द्वारा कोई ठोस विकल्प ना निकाले जाने की वजह से ग्रामीणों में नाराजगी है।

इस चौपाल में ब्लॉक स्तर के अधिकारी वीडीओ, एडीओ, समाज कल्याण विभाग अधिकारी पहुंचे थे लेकिन मामला जस का तस रहा। गांव के राजेश कुमार उर्फ लल्लू चौधरी ने बताया कि यहां अनगिनत समस्याएं हैं। किसी को आवास की दिक्कत है तो किसी को शौचालय नही मिला है और कहीं रोड नही है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या नाले की है। बाईपास से गंदगी बहकर इस नाले में आती है। गांव में अधिकतर गरीब तबके के लोग हैं। नाले से इतना दुर्गंध होता है कि लोगों का भोजन करना भी दुश्वार हो गया है। बच्चे आए दिन बीमार हो रहे हैं। किसी के दरवाजे पर नाले का पानी लगा हुआ है। अफसर आश्वासन पर ही देते हैं पर अब तक समाधान नहीं हुआ।

देखें तस्वीरें :

You cannot copy content of this page