नगर आयुक्त ने देखी मंदाकिनी कुंड की बदहाली : लोगों से संवाद किया, बोले – समस्या का जल्द करेंगे समाधान
Varanasi : नवनियुक्त नगर आयुक्त शिपू गिरि ने मंगलवार सुबह शहर में निरीक्षण किया। कंपनी बाग में उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान मंदाकिनी कुंड समेत पार्क में सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान मौजूद लोगों के साथ संवाद किया। लोगों ने मंदाकिनी कुंड की बदहाली की शिकायत की। स्मार्ट सिटी से इस कुंड के जीर्णोधार में करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी बदहाली पर लोगों ने सवाल उठाए। नगर आयुक्त ने कुंड की सफाई और रखरखाव बेहतर करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि लोगों के किसी भी समस्या के लिए हमारे द्वार हमेशा खुले है। उन्होंने जनता से अपील किया कि आप साथ दें, ताकि कार्य करने में सहुलित हो। यह शहर आपका है, हम काम करने आए है, आपके सहयोग से ही हम कुछ कर पाएंगे। इससे पहले नगर आयुक्त ने कचहरी, अर्दली बाजार, ठठेरी बाजार, चौखंभा, मैदागिन, लहुराबीर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।