Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

भेलूपुर इंस्पेक्टर को सीजेएम कोर्ट की नोटिस: नितेश हत्याकांड में मांगी प्रगति रिपोर्ट, 11 नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था मुकदमा

Varanasi : सीजेएम कोर्ट ने इंस्पेक्टर भेलूपुर को हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना की प्रगति आख्या रिपोर्ट न देने के मामले में नोटिस जारी करते हुए प्रगति रिपोर्ट मांगा है। बता दें कि 12 जुलाई को भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के शुकुलपुरा में प्रतापगढ़ जिले के अठगावां कोतवाली के शेखपुरा निवासी मेडिकल के प्रतियोगी छात्र नितेश मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के चाचा रवींद्र कुमार मिश्र ने भेलूपुर थाने में 11 नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके विवेचक इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने 18 दिन में ही फाइनल रिपोर्ट लगाकर अदालत में दाखिल कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में सीजेएम की कोर्ट में प्रोटेस्ट दाखिल किया। इस पर अदालत ने 20 अक्टूबर 2022 को अग्रिम विवेचना का आदेश दिया।

लगभग पांच माह से विवेचना की प्रगति की कोई जानकारी अदालत को प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद आख्या जानने के लिए कोर्ट ने कई बार विवेचक को पत्र भेजकर जानकारी मांगी। लेकिन विवेचक द्वारा कोई प्रगति आख्या अदालत में प्रस्तुत नहीं की गई। इस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को नोटिस जारी कर 16 फरवरी को इंस्पेक्टर भेलूपुर को प्रगति रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

You cannot copy content of this page