तहसील में चलाया गया सफाई अभियान : SDM बोले- स्वच्छता हमें रोगों से बचाव के साथ निरोग बनाती है
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को सदर तहसील में SDM नंदकिशोर कलाल के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया गया। SDM सदर ने बताया कि स्वच्छ वातावरण जीवन के लिए सर्वोपरि है।

कहा, स्वच्छता ही हमें रोगों से बचाव के साथ निरोग बनाती है। प्रकृति को सुंदर बनाने में बेहतर माहौल देती है। इस दौरान नंदकिशोर कलाल के साथ सदर तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, नायाब तहसीलदार प्रीतम सिंह, नायाब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। SDM सदर ने लोगों से परिसर में साफ-सफाई रखने की अपील की।




