Cm visit in Kashi : बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री Yogi, समीक्षा बैठक के साथ विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
Varanasi : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगभग ढाई महीने बाद सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। सीएम का उड़न खटोला करीब 6.10 बजे पुलिस लाइन हैलीपैड पर लैंड किया। वहाँ से सीएम सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।
सर्किट मे समीक्षा राज्यमंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व शासनिक-प्रशासनिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करने के साथ ही विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य की स्थिति जानेंगे और श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी कर सकते है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैंट चौकाघाट निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण कर सकते है।

