Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश 

CM Yogi ने कमियों को दूर करने के निर्देश दिए : कोल्ड स्टोरेज, सब्जियों और फलों के छटाई के लिए लगे मशीनों को देखे

Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फलों और सब्जियों के निर्यात के लिए बने एकीकृत पैक हाउस का शुक्रवार को शाम निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियों की तरफ अधिकारियों को इंगित किया। दरअसल, करखियांव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बने पैक हाउस का लोकापर्ण पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा होना है। उसी के तहत मुख्यमंत्री सायं 5 बजकर 2 मिनट पर पैक हाउस का जायजा लेने मंत्री रवींद्र जायसवाल, अनिल राजभर, सांसद वीपी सरोज और अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। छह मिनट तक कोल्ड स्टोरेज, सब्जियों और फलों के छटाई के लिए लगे मशीनों को देखे। मशीनों पर पॉलिश ठीक ढंग से न होने और सामानों के अव्यवस्थित ढंग से होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता दिखी।

बता दें कि मंडी परिषद् की मदद से पिंडरा के करखियाव में मैंगो एंड वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण कराया गया है। 15 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया यह पैकेज हाउस का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा 2021 में किया गया था। इस पैक हाउस के शुरू होने से यहां काशी और पूर्वांचल सहित बिहार के निर्यातक किसानों को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान की जायेगी। यहां सब्जी और फल धुलाई, ग्रेडिंग और क्वारंटाइन भी किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट कैंसिल या डिले हुई तो यहां उसे आसानी से प्रिजर्व किया जा सकेगा। यहां का पैक हाउस यूरोप और खाड़ी देश के मानकों के अनुरूप बनाया गया है।

You cannot copy content of this page