Breaking Exclusive Lucknow Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बनारस में CM Yogi : PM Modi के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, जेट्टी का लोकार्पण, बाबा दरबार में लगाई हाजिरी, बोले- काशी में जल परिवहन से पर्यटन और व्यापार को मिलेगी रफ्तार

Varanasi : एक दिनी दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास घाट पर गंगा किनारे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से निर्मित जेट्टी और वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच भारत के सबसे लंबे रिवर क्रूज (गंगा विला) का लोकार्पण किया। इस दौरान यूपी में गंगा के किनारे निर्मित सात जेट्टी जनता को समर्पित करने के साथ ही आठ जेट्टी की नींव भी रखी गई। जेट्टी से काशी में जल परिवहन के जरिए पर्यटन व व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जेट्टी के संचालन का दायित्व स्थानीय निकाय अथवा संस्थाओं की रहेगी।

सीएम ने मंच से जल परिवहन के लाभ गिनाए। कहा कि जल परिवहन से यातायात सुगम होगा। वहीं सड़कों व ट्रेनों पर भार और प्रदूषण कम होगा। कार्यक्रम के दौरान लघु फिल्में दिखाई गईं। इसके जरिए जल परिवहन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके पूर्व सीएम को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। बंदरगाह, नौवहन व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि सरकार अन्तर्देशीय जलमार्मों को संवहनीय, किफायती झंझट मुक्त परिवहन साधन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें आध्यात्मिक नगरी वाराणसी का अत्यधिक महत्व है। आध्यात्मिक नगरी को सबसे उन्नत हाइड्रोजन फ्यूल सैल कैटमारन जलयान मिलने जा रहे हैं। वाराणसी को एक हाइड्रोजन फ्यूल सैल जलयान और चार इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जलयान मिलेंगे। उन्होंने सरकार की आगामी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान वाणिज्य व उद्योग, उपभोक्ता मामले तथा खाद्य एवं जन वितरण मंत्री पीयूष गोयल, भारी उद्योग मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडेय, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही, अनिल राजभर, दयाशंकर मिश्रा दयालु, मेयर मृदुला जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

बढ़ेंगे व्यापार के अवसर

सीएम ने कहा कि भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से किए गए विकास कार्यों से जलमार्गों से जुड़े कारोबारियों के लिए व्यापार में संभावनाए बढ़ जाती हैं। सस्ते परिवहन से मुनाफा अधिक होगा। कार्गो की ढुलाई, निकर्शण कार्य, टर्मिनलों का निर्माण, प्रचालन व अनुरद्वाण नौका, बार्ज निर्माण व प्रचालन, नौचालन सहायताएं, जलीय सर्वेक्षण, जलयानों और टर्मिनलों के लिए मानवशक्ति-श्रमशक्ति की आपूर्ति, जलयान कर्मचारियों का प्रशिक्षण, स्टीवडोरिंग एवं फारवडिंग, क्रूज संचालन, प्रौद्योगिक-आर्थिक व्यवहार्यता, पर्यावरणी प्रभाव तथा बाजार विश्लेषण अध्ययन, डीपीआर तैयार करना, परियोजना प्रबंधन परामर्श आदि पर काम होगा। जेटी के जरिए होने वाले जल परिवहन को बंदरगाहों से जोड़ा जाएगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। व्यापारी अपना माल देश-विदेश भेज सकते हैं।

इससे पूर्व सीएम ने सीएम योगी ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान महापौर, दयाशंकर मिश्र दयाल, मंत्री अनिल राजभर, दयाशंकर सिंह, सूर्य प्रताप सही, रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।

बाबा दरबार में लगाई हाजिरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री एक दिनी दौरे पर वाराणसी आए हैं। उन्होंने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम के जीवन चरित्र पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी व संत रविदास घाट पर जेट्टी का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। सीएम सतुआ बाबा की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए। इसके बाद बड़ा लालपुर में आयोजित दो दिनी पीएम गति शक्ति मल्टी मॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन का बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में उद्घाटन किया। शहंशाहपुर में गोबर्धन योजना स्थल का निरीक्षण व समीक्षा किए।

You cannot copy content of this page