CM Yogi IN Kashi : मुख्यमंत्री ने बाब काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया, कांची कामकोटि पीठाधीश्वर से किए मुलाकात
Varanasi News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल काल भैरव और देवाधिदेव महादेव श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने श्रावण मास के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने की अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाबा भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही पंखा-कूलर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिससे बाबा भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकर विजयेन्द्र सरस्वती जी से मठ में मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
