CM Yogi in Kashi : G-20 बैठक को लेकर सर्किट हाउस में आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, दिए आवश्यक निर्देश
Varanasi : सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक की। साथ ही उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं शहर की कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि आगामी 11 से 13 जून तक वाराणसी में G-20 समूह के विकास मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। जिसको लेकर शहर में तैयारियों का दौर जारी है। जिसको लेकर सीएम ने बैठक में आला अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में सीएम के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी शामिल रहे।
बता दें कि सीएम योगी आईआईटी बीएचयू में खेलो इंडिया के समापन समारोह में शिरकत करेंगे और विजेताओं को पदक दे कर सम्मानित करेंगे। वहीं, रविवार को सीएम योगी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जहां कल्चरल एक्टिविटी क्लब, ऑनलाइन शिक्षण केंद्र और परिसर में वाई फाई सुविधा की शुरुआत करेंगे। उधर, केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वह मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियाें पर चर्चा करेंगे।