Breaking Lucknow Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे CM Yogi : सामनेघाट अपना घर आश्रम जाएंगे, कल यूथ-20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

Varanasi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर वाराणसी पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बीएचयू के हेलीपैड पर उतरना था लेकिन बारिश की वजह से सीएम योगी पुलिस लाइन उतरे। फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे जहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सीएम अपना घर आश्रम जाएंगे और वहां निराश्रितों से मुलाकात करेंगे।

सीएम योगी भेलूपुर जल संस्थान भी जाएंगे। वहां सीस वरुणा में की जा रही जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे। बाद में श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। शुक्रवार की सुबह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

You cannot copy content of this page