सीएम योगी बाई रोड वाराणसी पहुंचे : मौसम की खराबी के कारण नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर
Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर गुरुवार की शाम वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे। सीएम मऊ में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद सीधे वाराणसी पहुंचे। सीएम को भुल्लनपुर पीएसी परिसर में हेलिकाप्टर से उतरना था। उन्हें लेने के लिए वाराणसी के कमिश्नर सहित अधिकारियों की फ्लीट पहुंच गई थी।
पता चला कि मौसम की खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर मऊ से उड़ नहीं सका। इसके बाद भुल्ल्नपुर पहुंची फ्लीट वापस सर्किट हाउस की ओर लौट गई। हेलीकाप्टर न उड़ पाने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से लाने का निर्णय हुआ।
मुख्यमंत्री को पहले बीएचयू स्थित हेलीपैड पर उतरना था। यहां बीएचयू में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करना था। इसके बाद सीएम भुल्लनपुर स्थित पीएसी में निर्माणाधीन बैरक के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित हुआ था।



