Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, बीजेपी जनप्रतिनिधियों ने की अगवानी, पीएम के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

Varanasi News : सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की दोपहर वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनकी अगवानी बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने किया। वहीं एयरपोर्ट से सीधे सीएम वाजिदपुर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि वाजिदपुर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी वाली है। जिसका स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ रवाना हुए।

बता दें कि सीएम योगी वाजिदपुर से सर्किट हाउस आएंगे। जहां वो पीएम के दो दिवसीय प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिशा – निर्देश देंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन दर्शन पूजन के साथ सावन की पावन पर्व पर मंदिर में आने वाले का वीडियो और दर्शनार्थियों सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते है। वहीं देर रात परियोजनाओं वाले जगहों का स्थलीय निरीक्षण भीकर सकते हैं।

You cannot copy content of this page