Varanasi पहुंचे CM Yogi : श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किए, मॉरीशस के PM के साथ कल करेंगे बैठक
Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर गुरुवार की देर शाम बनारस पहुंचे। LBS एयरपोर्ट से सीएम का काफिला सीधे सर्किट हाउस गया। अगले दिन सीएम योगी, मॉरीशस के पीएम के साथ होटल ताज में निर्धारित समय पर मीटिंग करेंगे।
सर्किट हाउस में आराम के बाद सीएम श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। धाम में बाबा के दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम ने अधिकारियों से बातचीत की।




दरअसल, मॉरीशस के पीएम 22 अप्रैल को यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे, जिसमें दोनो देशों के सांस्कृतिक आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर वार्ता होगी।
इसी दिन मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपना तीन दिनी दौरा पूरा कर के दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी भी मॉरीशस पीएम से मीटिंग के बाद उन्हें बाबतपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना करने के बाद खुद लखनऊ लौट जाएंगे।
