PM Modi के अगवानी को काशी पहुंचे CM Yogi : एयरपोर्ट पर राज्यपाल भी रहेंगी मौजूद
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगवानी को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। आगवानी के बाद मुख्यमंत्री पीएम के साथ काशी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। राज्यपाल व सीएम लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे। सीएम प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।
बता दें कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल समिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम 1780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।